नई दिल्ली. सुनील दत्त (Sunil Dutt) के लिए वो दौर बेहद दुखद भरा था, जब 51 साल की उम्र में उनकी पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री नरगिस (Nargis) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुनील दत्त नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे और उनके बिना 24 साल गुजरना उनके लिए आसान नहीं था. एक बार अपने एक इंटरव्यू में उनका दर्द छलका था.
एक इंटरव्यू में जब सुनिल दत्त से पूछा गया था कि उनकी (नरगिस) कमी का असर आपकी जिंदगी पर क्या पड़ा? ये सवाल सुनते ही वे काफी भावुक हो गए थे और कहा था, ‘मैं कुछ कह नहीं सकता इसके बारे में. इंसान सोचता है कि शायद किसी के जाने के बाद वो जी नहीं पाएगा, मगर पता नहीं कैसे जी जाता है. ऐसा मैं सोचा करते था.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘और अब मैं.. मैं खुद जी रहा हूं, जो मेरी जिंदगी इस वक्त चल रही है वो मुझे ‘मदर इंडिया’ का एक गाना बहुत याद आता है, जो उन्होंने ही गाया था- दुनिया में जो आए हो तो जीना ही पड़ेगा.’ बता दें, सुनील दत्त और नरगिस एक दूसरे को फिल्म ‘मदर इंडिया’ के बाद से ही पसंद करने लगे थे. दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी और उस आग में नरगिस फंस गई थीं, जिसके बाद अपनी जान पर खेलकर दत्त साहब ने उन्हें बचाया था, जिसमें वह काफी घायल भी हो गए थे.
नरगिस की डायरी का एक संग्रह जिसे लेखक किश्वर देसाई की किताब ‘डार्लिंगजी- द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’ में एक साथ संकलित किया गया था, जिसमें नरगिस ने लिखा था कि सुनील को दर्द से राहत के लिए इंजेक्शन दिए गए थे. वह लगातार डॉक्टरों से पूछते थे कि क्या नरगिस की सेहत ठीक है. इस घटना के बाद ही, सुनील दत्त और नरगिस एक दूसरे के नजदीक आए.
बता दें, साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ आई थी और एक साल बाद 1958 में ही दोनों ने शादी रचा ली थी. सुनील दत्त और नरगिस अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. एक तरफ जहां नरगिस 51 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, तो वहीं दत्त साबह का निधन 75 वर्ष की आयु में हुआ था. दत्त साहब और नरगिस के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा संजय दत्त जो अपने माता-पिता की तरह बॉलीवुड के एक शानदार कलाकार हैं. वहीं दो बेटियां हैं प्रिया दत्त और नम्रता दत्त.