खरगोन ( मप्र ). मंगलवार को जिले के दसंगा के पास सूखी नदी में एक सवारी बस गिर गई थी। इस हादसे में देर रात तक घायल हुए 24 यात्रियों ने दम तोड़ दिया था, वही अभी भी 40 से अधिक लोगों का उपचार जारी हैं। हादसे के बाद माना जा रहा था की बस के ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हो गई हैं लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी पहचान हुई, वह जीवित था।



देर शाम तक पुलिस उससे पूछताछ कर हादसे की असल वजहों का जानने की कोशिश करती रही। वही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। इनमे बस का ड्राइवर, कंडक्टर और बस का मालिक शामिल हैं। बस के ड्राइवर ने अब हादसे की असल वजह का खुलासा किया हैं। पहले माना जा रहा था की ड्राइवर को झपकी आ गई होगी जिससे असंतुलित होकर बस नदी में जा गिरा होगा लेकिन अब ड्राइवर ने खुलासा किया हैं की हादसे से ठीक पहले बस का कमानी-पट्टा टूट गया था जिस वजह से बस असंतुलित हो गई और सीधे नदी में जा गिरी।






