Janjgir Big Breaking : हत्या के 25 आरोपियों को आजीवन कारावास, ईंट, पत्थर और डण्डे से पीट-पीटकर की थी हत्या, द्वितीय अपर सत्र न्यायालय का फैसला, ये थी वजह… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव में चुनावी रंजिश में हुई हत्या की वारदात के मामले में जांजगीर की द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी तिवारी ने 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.



अतिरिक्त लोक अभियोजक विशाल तिवारी ने बताया कि मामला 12 जून 2020 का है. लछनपुर गांव के माता चौरा के पास ईंट, पत्थर और डण्डे से पीट-पीटकर सरपंच प्रत्याशी तेरस राम यादव की हत्या की थी. मामले में कोर्ट ने 25 आरोपी रामगोपाल साहू, जागेश्वर राव, मनीष सिंह, कृष्णकुमार यादव, मुकेश यादव, सुरेश कंवर, जागेश्वर केंवट, अनुराधा बाई, गीता बाई मराठा, प्रहलाद राव, पालेश्वर साहू, राहुल सिंह, प्यारेलाल, शनि केंवट, अशन्त राव, योगेश केंवट, गणेश राम साहू, गणेश्वर राव, मुकुंद राम राव, सुकृत राव, शैलेश सिंह, प्रमिला सिंह, परमानन्द केंवट, प्रदीप राव, शिवनारायण को सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

error: Content is protected !!