Janjgir Big News : जिला जेल में SDM और तहसीलदार की कार्रवाई में मिली आपत्तिजनक सामग्री, विचाराधीन बंदी झगड़े, 3 घायल, बंदियों ने किया जमकर हंगामा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की जिला जेल में उस वक्त विचाराधीन बंदियों ने हंगामा कर दिया, जब एसडीएम और तहलसीलदार की टीम ने जेल में छापेमार कार्रवाई की. छापे से जेल में बैरकों से आपत्तिजनक सामग्री मिली और जब प्रशासन ने जब उसे जब्त किया तो विचाराधीन बंदियों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद विचाराधीन बंदी आपस में झगड़ गए, जिससे 3 बंदियों को चोट आई है. तीनों बंदियों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

यहां विचाराधीन बंदियों ने खाना का भी बहिष्कार कर दिया. बंदियों में आपसी झगड़े और हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं बिलासपुर केंद्रीय जेल से अधीक्षक भी पहुंचे. यहां अफसरों ने बंदियों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. विचाराधीन बंदियों ने यह भी आरोप लगाया है कि जेल में भोजन बेहतर नहीं मिल रहा है, जिसके बाद खाना का बहिष्कार किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

error: Content is protected !!