JanjgirChampa Big Breaking : शराब पीकर 3 व्यक्ति की मौत होने का मामला, शराब बेचने वाले आरोपी किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, सेना के जवान, कोरबा के प्लांट में काम करने वाले व्यक्ति और किसान की हुई थी मौत, …इस वजह से दुकानदार से हुआ था विवाद और फिर…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के रोगदा गांव में शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत मामले में शराब बेचने वाले किराना दुकानदार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है. आरोपी किराना दुकानदार का नाम हरप्रसाद साहू है, जिसकी दुकान से तीनों व्यक्ति ने शराब खरीदकर पी थी. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और तीनों मृतक के बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा.



दरअसल, रोगदा गांव में 15 मई सोमवार की सुबह परसराम साहू ने गांव के किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू से शराब ली थी और सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, उसके साला सतीश कश्यप के साथ शराब पी थी. शराब पीते ही तीनों बेहोश हो गए थे. इस वक्त वहां परसराम साहू का बेटा सूरज मौजूद था. तीनों को नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने तीनों परसराम साहू, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप और उसके साले सतीश कश्यप को मृत घोषित कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : 4 माह की बच्ची की हत्या का मामला, SP विजय पांडेय ने गठित की विशेष टीम, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया, शॉर्ट PM रिपोर्ट से होगा खुलासा कि किस तरह की गई थी हत्या, SP ने कहा...

 

थल सेना के जवान नंदलाल कश्यप ने अभी 5 मई को गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था और सोमवार 15 मई को को रिसेप्शन था, उससे पहले सुबह के वक्त यह घटना घट गई और हफ्ते भर पहले ही दुल्हन बनी युवती की मांग का सिंदूर उजड़ गया है.

घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर बिलासपुर से FSL की टीम पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया था. वहां साक्ष्य जुटाए गए हैं. साथ ही, किराना दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है. इस दौरान शराब बेचने वाले किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और मामले में धारा 304 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी हरप्रसाद साहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

एक दिन पहले दुकानदार से इस बात को लेकर हुआ था विवाद…
मृतक परसराम साहू के बेटे सूरज साहू ने बताया है कि रविवार की रात उसके पिता परसराम, सेना के जवान नन्दलाल कश्यप की दुकानदार से विवाद हुआ था. दोनों ने दुकानदार हरप्रसाद साहू को शराब में पानी मिलाने की बात कही थी. सूरज का कहना है कि इसी वजह से दुकानदार हरप्रसाद के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है.

शराब में सुहागा मिलाने की चर्चा, PM रिपोर्ट में मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं, जांच के लिए भेजा जाएगा बिसरा
तीनों व्यक्ति के शवों का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने की है. पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन तीनों के पेट में एक ही तरह के कंडीशन मिले हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि बिसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा. इधर, लोगों में शराब में सुहागा मिलाने की चर्चा है. इतना जरूर है कि बिसरा की जांच के बाद ही तीनों की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : महिला से गाली-गलौज कर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरबी गांव से की गई गिरफ्तारी, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!