जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक आकाश यादव के खिलाफ थाना में 376 के तहत केस दर्ज किया गया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी आकाश यादव फरार हो गया है, जिसे शिवरीनारायण पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि शिवरीनारायण के वार्ड नं. 7 निवासी आकाश यादव अक्टूबर 2020 से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. शादी की बात कहने पर आरोपी आकाश यादव मना करने लगा और पीड़िता के मोबाइल नंबर को असामाजिक तत्वों को दे दिया, जिसके बाद लगातार पीड़िता को फ़ोन आने लगे. मामले की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश यादव के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद आरोपी फरार है.