जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के सेमरा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने ली और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रिचार्ज किया.
मीडिया से बात करते नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कहा कि भाजपा संगठन लगातार कार्य करता है और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा काम करती है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी. इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ठान लिया है.
इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेंद्र कौशिक, विवेका गोपाल, निरंजन कश्यप समेत बड़ी संख्या में मौजूद थे.