जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा में 4 साल से संचालित नवीन महाविद्यालय को अब तक भवन नसीब नहीं हो सका है और उधार के हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन में कॉलेज संचालित हो रहा है. भवन की कमी की वजह से 2 पाली में कक्षाएं लग रही हैं, वहीं प्रसाधन की काफी समस्या है. इन समस्याओं को लेकर बिर्रा नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं जांजगीर कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टर से भेंटकर समस्या से अवगत कराया. इस पर कलेक्टर ने अफसरों को भवन निर्माण के लिए तत्परता से कार्य करने निर्देशित किया है.छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में बताया है कि कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख स्वीकृति मिल गई है, वहीं ग्राम पंचायत ने भवन निर्माण के लिए जमीन एलाट भी कर दिया है. बावजूद, बिर्रा कॉलेज के भवन की राशि स्वीकृति के बाद 3 साल बाद भी भवन का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है और छात्र-छात्राएं भवन परेशान हैं.