जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने 15 श्रमिकों को बहला-फुसलाकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ले जा रहे आरोपी देवी प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी देवी प्रसाद साहू, मधुवा गांव का रहने वाला है. मामला 16 जनवरी 2015 का है.
श्रम उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मधुवा गांव के देवी प्रसाद साहू के द्वारा अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 के तहत बगैर अनुमति के 15 श्रमिकों को बहला-फुसलाकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ले जाया जा रहा था. इसकी रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 370 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया था. एफआईआर के बाद आरोपी फरार था और हाईकोट से जमानत लेने की कोशिश की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
इस बीच मुखबिर के माध्यम से आरोपी देवी प्रसाद साहू के मधुवा गांव के घर में होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी देवी प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.