Sakti Big News : जुआ खेल रहे 19 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 83 हजार रुपए, 11 बाइक और 17 नग मोबाइल जब्त, सक्ती एसपी एवं एएसपी द्वारा गठित पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई

सक्ती. एसपी एमआर आहिरे एवं एएसपी गायत्री सिंह के द्वारा गठित प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास कटेंद्र, सक्ती टीआई प्रवीण राजपूत, हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल सहित 25 पुलिस की स्पेशल टीम ने डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस ने जुआरियों से 1 लाख 83 हजार रूपये,11 बाइक और 17 मोबाइल को भी जब्त किया है.



एएसपी गायत्री सिंह ने बताया कि डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में जुआरियों द्वारा जुआ खेलते की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद सक्ती एसपी एमआर आहिरे के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास कटेंद्र, सक्ती टीआई प्रवीण राजपूत, हसौद टीआई नवीन पटेल सहित 25 पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

इसके बाद आज पुलिस की स्पेशल टीम ने फरसवानी गांव के खेत में जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को पकड़ा है और मौके से 1 लाख 83 हजार रूपये, 11 बाइक, 17 मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!