बिहार में पैदा हुई 4-4 हाथ-पैर, 2 दिल वाली बच्ची, अफ़सोस ज़्यादा देर जीवित नहीं रह पाई बच्ची

बिहार के के छपरा जिले से मेडिकल साइंस को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है जिसके 4-4 हाथ-पैर, दो दिल थे, दो स्पाइनल कार्ड थे, लेकिन उसका एक ही सिर था. बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था, मगर वह कुछ ही देर तक जीवित रह पाई.



दरअसल, छपरा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जन्मी बच्ची के चार हाथ, चार पैर, दो दिल, 2 स्पाइनल कार्ड और एक सिर था. नर्सिंग होम के संचालक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को Conjoined Twins कहा जाता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

डॉक्टर्स ने बताई वजह, 20 मिनट जिंदा रही बच्ची

चिकित्सक ने बताया कि ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. अंडे कुछ दिन में अलग अलग हो जाते हैं, जिससे जुड़वां बच्चे जन्म लेते हैं. लेकिन कई बार अंडे अलग नहीं हो पाते, जिसकी वजह से ऐसे केस देखने को मिलते हैं.

महिला के गर्भाशय में अंडे अलग नहीं होने की परिस्थिति में ऐसे ही Conjoined Twins पैदा होते हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसे बच्चे को जन्म देने के समय गर्भवती महिलाओं को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, ऑपरेशन से जन्मी बच्ची महज 20 मिनट तक ही जिंदा रही. जन्म देने वाली मां का नाम प्रिया देवी है. उनका यह पहला बच्चा था. प्रिया की हालत ठीक है. जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा. वहीं इलाके में इस मामले की काफी चर्चा है.

error: Content is protected !!