Ashadha Amavasya 2023: आषाढ़ अमावस्या के दिन जरूर करें ये उपाय, पितृदोष और कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या आती है। इस बार आषाढ़ मास की अमावस्या तिथि 18 जून 2023, दिन रविवार को है। आषाढ़ माह की अमावस्या को अषाढ़ी अमावस्या या हलहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद पितरों के निमित्त दान व तर्पण करने का विधान है। इससे आपके ऊपर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है।



अमावस्या तिथि पितृदोष और कालसर्प दोष को दूर करने के लिए काफी शुभ मानी जाती है। इसके अलावा इस दिन कुछ उपायों को करने से पितृदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसे में चलिए जानते हैं आषाढ़ अमावस्या के दिन पितृ दोष, कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय…

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

कालसर्प दोष के उपाय
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे आषाढ़ अमावस्या के दिन शिव जी की पूजा करें। ध्यान रहे यह पूजा राहुकाल में ही करनी चाहिए, क्योंकि कुंडली में राहु और केतु की विशेष स्थिति के कारण कालसर्प दोष पैदा होता है। इसके अलावा इस दिन स्नान करने के बाद नदी के तट पर नाग और नागिन के जोड़े की पूजा करें। पूजा के बाद इस जोड़े को नदी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली से कालसर्प दोष दूर होता है।

पितृ दोष के उपाय
पितृ दोष से मुक्ति के लिए सुबह स्नान के बाद पितरों को तर्पण दें। पितरों के निमित्त वस्त्र, अन्न आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
आषाढ़ अमावस्या के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

इस उपाय से चमकेगा भाग्य
आषाढ़ अमावस्या के दिन आटे में चीनी मिलाकर काली चींटियों को खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय से आपके पाप नष्ट होंगे और भाग्योदय होगा।

आषाढ़ अमावस्या तिथि
आषाढ़ कृष्ण अमावस्या तिथि शुरू- 17 जून को सुबह 09 बजकर 11 मिनट से
आषाढ़ कृष्ण अमावस्या तिथि का समापन- 18 जून को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर
स्नान और दान का मुहूर्त- 18 जून को सुबह 07 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट तक

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

error: Content is protected !!