JanjgirChampa News : क़ृषि में आय दोगुनी करने सिवनी में आयोजित कृषक परिचर्चा में शामिल हुए 6 जिले के किसान, जैविक क़ृषि को बढ़ावा देने किसानों ने लिया संकल्प, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने दिलाई शपथ

जांजगीर-चाम्पा. हमर संगवारी किसान उत्पादक एफपीओ के तत्वाधान में सिवनी ( च ) में राज्य स्तरीय कृषक परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर और सरपंच लखेकुमारी चन्द्रकुमार राठौर ने किया. खेती के कारोबार से आय दोगुनी करने सम्बंधित कृषक परिचर्चा में कृषक चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह, एफपीओ अध्यक्ष श्यामलाल राठौर, रामाधार देवांगन, पिलेश्वर देवांगन, उमेंद साहू, चुडामणि राठौर, अभिषेक पाल, रामभरोस केवट, दुष्यंत सिंह, रायगढ़ जिले से दादूराम चंद्रा, रायपुर से जलफल, बिलासपुर से अविनाश धीवर, कोरबा से कृष्णकुमार कौशिक, सक्ती जिले के जैजैपुर से रामलाल कर्ष समेत 6 जिले के प्रगतिशील किसानों ने अपनी जानकारी साझा किया.



परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव, राजशेखर सिंह और उनकी टीम ने जैविक क़ृषि अभियान के तहत प्रदेश में जैविक क़ृषि को बढ़ावा देने शपथ दिलाई.

राज्य स्तरीय कृषक परिचर्चा में लव गौतम, गिरवर कुर्रे, त्रिलोकी नारायण साहू, नेतराम चंद्रा, सौम्य पाण्डेय, सुरेंद्र कुंजल, देवनारायण, शिवनारायण रात्रे, शोभा केंवट, बालाराम, संतोष कश्यप, रामेश्वर कश्यप, मनराखन राठौर, रामशंकर केवट, रामप्रसाद साहू, चंद्रकुमार साहू, अंगद साहू, सोहन साहू, हेमंत देवांगन, घनश्याम डरसेना, जगदीश राठौर, छतराम राठौर, फिरन केवट, रामू बिंझवार, जागेश्वर पटेल, खोलबाहरा साहू, शांति कुमार, राधेश्याम राठौर, रंजीत कौशिक, हर्ष कौशिक, विमल पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, इतवारी पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, संतोष यादव, दीपक बरेठ, मयाराम बरेठ समेत अन्य किसान उपस्थित थे.

error: Content is protected !!