जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘हमर गोठान हमर अभिमान’ के तरह जैजैपुर विधानसभा प्रभारी मोहनीश साहू की उपस्थिति में सक्ती युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू, जैजैपुर विधानसभा अध्यक्ष रज्जाक खान और विधानसभा के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत गोविंदा स्थित गोठान पहुंचे. यहां राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को देखकर खूब प्रभावित हुए. गोविंदा गोठान में समूह की महिलाओं के द्वारा दोना पत्तल, मुर्गी पालन, सब्जी की खेती, मसरूम की खेती, रेशम धागा से कपड़ा बनाना जैसे विभिन्न काम कर समृद्ध हो रही हैं.
युवा कांग्रेसियों ने गोठान में चल रहे सभी कार्यों को घूम कर देखा और सरकार के प्रयास की सराहना की. सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आगे लाने काम कर रही है. इस मौके पर ₹ ग्राम पंचायत गोविंदा के सरपंच आशाराम डडसेना, गोठान अध्यक्ष सागर अमन पटेल, युवा मितान क्लब अध्यक्ष प्रदीप पटेल, उमाशंकर पटेल, संतन महंत, संदीप रात्रे, सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.