रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से निलंबन झेल रहे बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते है। अटकलें लगाई जा रही है कि वह अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से इस्तीफा दे सकते है। इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है।
बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है। वे पूर्व में बाहर किये गये जेसीसी नेता धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते है। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।