JanjgirChampa Accident : मुलमुला क्षेत्र में बाइक सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों व्यक्तियों को आई चोट, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना के कुटीघाट मंदिर के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक दो व्यक्तियों को ठोकर मार दी. बाइक से गिरने से दोनों व्यक्तियों को चोट आई है, जिनका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है. मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत FIR दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर के पथर्रा के रहने वाले निखिल भारती गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता जागेन्द्र पुरी गोस्वामी एवं लोकेश्वर पुरी गोस्वामी, दोनों काम से कोटा से पामगढ़ जाने के लिए निकलते थे.

मुलमुला थाना के कुटीघाट मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे दोनों बाइक से गिर गए और दोनों व्यक्तियों को चोट आई है, जिनका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चला रहा है.

फिलहाल, मामले में मुलमुला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!