JanjgirChampa Big News : राहौद में 11KV विद्युत करंट लगने से PHE कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में बिजली विभाग की लापरवाही से PHE कर्मचारी 11 KV तार की चपेट में आ गए. इससे अनिल तिवारी को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें इलाज के बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया था. इसके बाद, उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है.



दरअसल, राहौद की बालकुमारी पाण्डेय ने बताया कि उनके दामाद अनिल तिवारी, जो PHE कर्मचारी था. शादी के बाद से उनके घर राहौद में रह रहे थे. उनके घर के ऊपर से 11 KV का तार गुजरा हुआ है. जो घर से सटा है, जिसे सुधार करने विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसी बीच 7 जुलाई को छत में मरम्मत के दौरान अनिल तिवारी पॉलीथिन को ढंक रहे थे, तभी 11KV तार की चपेट में आ गए, इससे वह बुरी तरह से झुलस गए. झटका लगने की वजह से जमीन पर गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिनका इलाज बिलासपुर के बाद रायपुर में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान PHE कर्मचारी अनिल तिवारी की मौत हो है.

error: Content is protected !!