JanjgirChampa FIR : नवविवाहिता से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला, आरोपी पति भारतीय वायुसेना विभाग में है कार्यरत, जबरदस्ती कराया गर्भपात, नवागढ़ थाना में आरोपी पति, सास-ससुर के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोरा गांव की रहने वाली वाली नवविवाहिता से शादी के दूसरे दिन से ही दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता से उसके आरोपी पति मोहनलाल साहू, ससुर महेशराम साहू, ससुर अमरीका बाई साहू के द्वारा 5 लाख रुपए की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी, पति, सास-ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (A), 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमोरा गांव की पीड़िता नवविवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी शादी सक्ती जिले के हरेठीकला गांव के मोहनलाल साहू से 03 मई 2022 को हुई थी, जो आगरा में भारतीय वायुसेना विभाग में कार्यरत है. शादी के दूसरे दिन से ही आरोपी पति मोहनलाल साहू, ससुर महेशराम साहू और सास अमरीका बाई साहू के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और दहेज में 5 लाख नगदी की मांग करने लगे.

इसके साथ ही नवविवाहिता से आरोपी पति, ससुर-सास के द्वारा मारपीट की जाती थी. उसका पति आरोपी मोहनलाल साहू, नवविवाहिता को आगरा ले गया था, जहां महिला गर्भवती हो गई, उसे टेबलेट खिलाकर गर्भपात करा दिया और गला दबाकर मारपीट करने लगा. इससे तंग आकर महिला आगरा से अपने मायके अमोरा आ गई.

फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी पति मोहनलाल साहू, ससुर महेशराम साहू और सास अमरीका बाई साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!