जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़ाभाट गांव में पंच से युवक ने मारपीट की है. इससे पंच विपिन सिंह चंदेल को चोट आई है. मामले में पुलिस ने युवक अमित सिंह उर्फ छोटा चंदेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत FIR दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, विपिन सिंह चंदेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जांजगीर IB रेस्ट हाउस के पीछे रहता है. उसका पैतृक गांव कोड़ाभाट है, जहां वह वार्ड क्रमांक 12 का पंच है. वह काठी कर्म से वापस आ रहा था, तभी कोड़ाभाट के बजरंगबली चौक के अमित सिंह उर्फ छोटा चंदेल आया और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा. फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने अमित सिंह उर्फ छोटा चंदेल के खिलाफ केस दर्ज किया है.