Champa News : चांपा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी का स्थांतरण बिलासपुर होने पर चांपा स्टॉफ़ के द्वारा दी गई विदाई

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी का स्थांतरण बिलासपुर होने पर चांपा स्टॉफ़ के द्वारा विदाई दी गई है.



चांपा थाना टीआई मनीष परिहार ने बताया कि चांपा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी का स्थांतरण बिलासपुर जिला होने पर चांपा थाना स्टॉफ़ के द्वारा भुनेश्वर प्रसाद तिवारी को श्रीफल, मेमोंटो साल गिफ्ट कर सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस विदाई में चांपा स्टॉफ़ उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : 30 वर्षीय महिला की जहर सेवन से हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, नेगुहडीह गांव की रहने वाली थी महिला

error: Content is protected !!