Crime News: सरपंच के बेट की हत्या, गांव से एक किमी दूर मिला शव, जानें किस वजह से आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

सतना. मध्यप्रदेश के सतना से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरपंच के बेटे की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने गांव से एक किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोटर थाना क्षेत्र के तिहाई गांव की है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने तिहाई सरपंच के बेटे की पत्थर से कुचलकर हत्या करके गांव से एक किलोमी​टर दूर फेंक दिया था। जिसके बाद फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।

फिलहाल हत्या किस वजह से हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और आ​रोपियों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!