JanjgirChampa Attack Arrest : महिला सफाईकर्मी पर चाकू से हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले पहले भी जा चुका है जेल

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला सफाईकर्मी पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. पहले भी आरोपी विजय यादव नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है और इसी मामले में केस वापस नहीं लेने पर महिला पर हमला किया था.



दरअसल, आरोपी विजय यादव ने पीड़िता की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ किया था और मामले में उसे जेल हुई थी. इसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा है और इसी केस को वापस लेने के लिए पीड़िता की मां सफाईकर्मी के ऊपर दबाव बना रहा था. जब पीड़िता की मां सफाईकर्मी ने केस वापस लेने से मना किया तो 4 जुलाई को शासकीय स्कूल जब वह सफाई करने पहुंची, तब आरोपी विजय यादव ने चाकू से हमला कर दिया था. घटना में महिला को गंभीर चोट आई थी और उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था और पुलिस पतासाजी में जुटी हुई थी. इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली आरोपी विजय यादव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

error: Content is protected !!