Pakistan Viral Wedding : प्यार की कोई उम्र नहीं होती… 110 साल के शख्स को हुआ इश्क, 55 साल छोटी दुल्हन से रचाई चौथी शादी

नई दिल्ली : कहते है न प्यार की कोई उम्र नहीं होती, ये कभी भी हो सकता है। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे देखने या सुनने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान है। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मानसेहरा शहर में एक 110 वर्षीय व्यक्ति ने 55 वर्षीय महिला के साथ शादी कर ली। खैबर पख्तूनख्वा में 110 साल के एक शख्स की चौथी शादी होने के बाद एक वीडियो वायरल हो गया। अब्दुल हन्नान स्वाति ने 55 साल की महिला से शादी की।



स्वाति के परिवार में कुल 84 सदस्य

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

Pakistan Viral Wedding: गौरतलब है कि दूल्हे के परिवार में 84 सदस्य हैं. उनके 12 बच्चे (छह बेटे और इतनी ही बेटियां) और कई भतीजे और भतीजियां हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा 70 साल का है। उसने पाकिस्तान के मनसेहरा जिले की एक मस्जिद में मेहर (हक मेहर) 5,000 पाकिस्तानी रुपये के साथ शादी की। शादी समारोह में उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

95 वर्षीय व्यक्ति ने कुछ दिन पहले की थी शादी

Pakistan Viral Wedding: रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब्दुल हनान स्वाति मानसेहरा के ग्राथली जूरी इलाके का रहने वाला है और यह उसकी चौथी शादी है। स्वाति के सबसे बड़े बेटे 70 साल के हैं जबकि उनके पूरे परिवार में 84 सदस्य हैं। निकाह समारोह एक स्थानीय मस्जिद में आयोजित किया गया था जहां “हक मेहर” के रूप में 5,000 रुपये तय किए गए थे। अब्दुल हनान के वलीमा समारोह में कई रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 110 साल का दूल्हा अपनी पत्नी के हाथों में गुलाब का कंगन पहनाता दिख रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

इस घटना के कुछ दिन पहले एक 95 वर्षीय व्यक्ति ने दोबारा शादी की थी। यह शादी उसी जिले के एक अन्य व्यक्ति द्वारा दूसरी बार शादी करने के कुछ दिनों बाद हुई. उसकी पहली पत्नी का 2011 में निधन हो गया था. उसके 12 बच्चे (सात बेटे और पांच बेटियां) और कई भतीजे और भतीजियां हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!