Sakti Thief Arrest : बाराद्वार में हुई चोरी का मामला, फरार युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, आरोपी युवक के पास से 1 लाख 91 हजार रुपये जब्त, 4 आरोपियों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी, मामले का एक अन्य आरोपी फरार

सक्ती. बाराद्वार के नेहरू चौक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक से 1 लाख 91 हजार जब्त किया है. मामले में 4 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. 4 लाख रूपये नगद और 1 लाख 50 हजार के जेवरात की चोरी हुई थी. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त की रात्रि बाराद्वार के राजेश केडिया के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला था और 4 लाख रूपये नगद और 1 लाख 50 हजार के जेवरात को चोरी करके ले गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.

7 अगस्त को खरीददार सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था, वहीं फरार आरोपी विनोद चंद्रा को जम्मू से पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1 लाख 91 हजार जब्त किया है. मामले का एक और आरोपी हिमायत खान फरार है, जिसकी तालाश पुलिस कर रही गई.

error: Content is protected !!