JanjgirChampa FIR : महिला से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला, 6 लोगों के खिलाफ नवागढ़ थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र की महिला से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति देवचरण धीवर, सास गंगाबाई धीवर, जेठ उमेन्द्रराम धीवर, नेतराम धीवर, जेठानी मोतिनबाई और सुनीताबाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



पुलिस के मुताबिक, महंत गांव की प्रीति धीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी शादी 13 मई 2019 को तिलकेजा के देवचरण धीवर से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही पति, सास गंगाबाई, जेठ उमेन्द्रराम, नेतराम,जेठानी मोतिनबाई, सुनीताबाई के द्वारा दहेज में बाइक नहीं लाने की बात को लेकर मारपीट की और टोनही कहकर प्रताड़ित करने लगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने तिलकेजा के आरोपी पति देवचरण धीवर, सास गंगाबाई, जेठ उमेन्द्रराम, नेतराम जेठानी मोतिनबाई और सुनिताबाई के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!