जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने जुआ खेलने वाले 3 जुआरी राजेन्द्र साहू, रमेश बरेठ, विनोद देवांगन को गिरफ्तार किया है. मामले में जुआरियों से 3 मोबाइल, 11 हजार 9 सौ रुपये जब्त किया है. तीनों आरोपी अकलतरा के रहने वाले हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अकलतरा की लेबर कॉलोनी में जुआरियों की महफ़िल सजी हुई है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 3 जुआरी राजेन्द्र साहू, रमेश बरेठ, विनोद देवांगन को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत FIR दर्ज किया है.