JanjgirNews : नवनियुक्त शिक्षकों ने पदस्थापना की मांग को लेकर इंजी. रवि पाण्डेय को सौपा मांग पत्र

जांजगीर-चाम्पा. सहायक शिक्षक भर्ती 2023 मे नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पाण्डेय को सहायक शिक्षक के रिक्त पदो पर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग की है. इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवनियुक्त शिक्षको ने बताया कि शासन स्तर से नवीन पदो विशेष रूप से सरगुजा बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रो मे शिक्षको की नियुक्ति करने के ध्येय से ही शासन ने इन पदो पर भर्ती किया है ताकी दूरस्थ क्षेत्रो के सरकारी स्कूलो मे शिक्षको की नियुक्तियाँ कि जा सके जिसके लिए जल्द भर्ती का आग्रह कराने इंजी. पाण्डेय से नवनियुक्त शिक्षको ने मांग पत्र सौंपा है. जिस पर इँजी रवि पाण्डेय ने सकारात्मक पहल करते हुए नवनियुक्त शिक्षको के हित मे त्वरित पहल करने का आश्वासन सहायक शिक्षको को दिया मांग पत्र सौपने वालो मे नंदकिशोर देवांगन चाम्पा नवीन राठौर तेंदूभांठा जसपाल सिंह बलौदा शिव सिदार गेंदराम देवांगन चाम्पा सौरभ साहू जांजगीर संध्या राठौर जांजगीर प्रमुख है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Turridham : सावन के तीसरे सोमवार को पावन धरा तुर्रीधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, पहाड़ से अविरल धारा बहते देख हैरत में पड़ जाते हैं श्रद्धालु... Sawan Somwar Video

error: Content is protected !!