Success Story: एयर होस्‍टेज की नौकरी छोड़ बनी थीं DSP, कहते हैं ‘लेडी सिंघम’, एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

नेहा  हमेशा से पढ़ाई में अच्छी रही हैं. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एविएशन में डिप्लोमा किया. इसके बाद उन्होंने बतौर एयर होस्टेस कुछ सालों तक काम किया. इस दौरान उन्हें विदेश से भी नौकरी के ऑफर मिले. लेकिन नेहा अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ी और राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं.



 

 

 

उन्होंने मेहनत के दम पर कुछ ही प्रयास में पीएससी परीक्षा निकाल ली, वह भी 20वीं रैंक के साथ. इसके बाद उन्होंने राज्य पुलिस सेवा ज्वाइन की. वह जहां भी गईं, वहां उनके काम की लोगों ने तारीफ की. खासकर की कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अलग-अलग तरीकों से लोगों को मोटिवेट करने का काम किया. इसकी काफी सराहना की गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

 

 

 

वहीं सख्त मिजाज और कड़क तेवर के लिए नेहा पच्चीसिया को लोग ‘लेडी सिंघम’ कहकर भी बुलाते हैं. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार जब वह गुना में पदस्थ थीं तो अपने उच्च स्तर के अधिकारियों से भिड़ गई थीं, जिस वजह से उनका ट्रांसफर भी कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

 

 

 

इसके अलावा नेहा फिटनेस फ्रीक भी हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बीच वर्कआउट के लिए समय निकल ही लेती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह लोगों से जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें एवं वीडीयोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम में 14.5k फॉलोवर्स हैं.

error: Content is protected !!