कार में मिले 1 करोड़ 40 लाख का मालिक कौन? पुलिस को भी नहीं मिला कोई सुराग… दो लोगों की हुई गिरफ्तारी…पढ़िए

सागर। मध्यप्रदेश के जिला सागर से एक अजीब और बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक कार से बरामद हुए 1करोड़ 40 लाख रुपये के मालिक का पुलिस अभी तक पता नही लगा पाई है। दो लोगो को कार के साथ गिरफ्तार जरूर किया गया था लेकिन उनसे भी इन रुपयों के असली मालिक के बारे में पुलिस को कोई सुराग नही मिल पा रहा है।



पुलिस ने जबलपुर स्थित आयकर विभाग को भी इन जप्त रुपयों की सूचना दी थी जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी भी जांच में जुटे है जो तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई नतीजे पर नही पहुंचे है। आय कर विभाग के अधिकारियों ने रकम बैंक में जमा करा दी है।

इधर पकड़े गए युवक का नाम ध्रुव प्रताप सिंह बुंदेला बताया जा रहा है जो ललितपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। कयास लगाए जा रहे है कि यह रकम किसी शराब कारोबारी की है या चुनावी फंड के रूप में इस रकम का उपयोग किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!