Press "Enter" to skip to content

JanjgirChampa Politics : बुनियादी चीजों के लिए तरस रहा है अकलतरा, ऐतिहासिक नतीजे आएंगे, ‘अकलतरा विस में आप की 10 गारंटी’, ‘जनता इस बार ठान चुकी है, जो नेता कचरे बन चुके हैं, उसे झाड़ू लगाकर साफ करेगी’

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजी. आनन्द प्रकाश मिरी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि बुनियादी चीजों के लिए अकलतरा तरस रहा है. इस चुनाव में ऐतिहासिक नतीजे आएंगे, इसके लिए अकलतरा विस में आम आदमी पार्टी ने विकास के लिए 10 गारंटी दी है.



उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने विकास में उदासीनता बरती है. आम आदमी पार्टी के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य में काम किया जाएगा. जो जनता के लिए काम करेगा, लड़ाई लड़ेगा, उन्हें जनता समर्थन देगी.

छ्ग में दिल्ली और पंजाब मॉडल को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, महिलाओं का कहना है, ‘इस बार चुपचाप, झाड़ू छाप’. जनता इस बार ठान चुकी है, जो नेता कचरे बन चुके हैं, उसे झाड़ू लगाकर साफ करेगी’.

Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!