Press "Enter" to skip to content

कौन हैं IAS अन्नपूर्णा गर्ग, जिन्हें नोएडा अथॉरिटी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, तीसरी बार में निकाला था UPSC. पढ़िए..

अन्नपूर्णा 2016 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अफसर हैं. नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ बनाए जाने से पहले वह राज्य सड़क परिवहन निगम की एडिशनल एमडी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं.



 

 

 

अन्नपूर्णा मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. उन्होंने गीता कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद एमवीएन सेक्टर 17 से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. वहीं उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है.

इसे भी पढ़े -  ये लेडी अफसर हैं इनकम टैक्स रेड स्पेशलिस्ट, पहले अटेम्प्ट में बनीं IRS, ऐसे क्रैक की UPSC

 

 

 

 

उन्होंने साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया. यूपीएससी के सफर में उन्हें अपने शुरूआती 2 प्रयास में असफलता का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी औऱ प्रयास जारी रखा. अंतत: तीसरे प्रयास में उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा उन्होंने क्लियर कर ली. उन्होंने 68वीं रैंक के साथ एग्जाम क्लियर किया था. और यूपी कैडर उन्हें अलॉट किया गया था.

 

 

 

अन्नपूर्णा गर्ग साल 2018 में जब बलिया के बांसडीह में एसडीएम पद पर तैनात थीं, तब एक मामले को लेकर वह काफी सुर्खियों में रही थीं. दरअसल उनके गार्ड का एक सिपाही के साथ झगड़ा हो गया था. बात मारपीट और हाथापाई तक भी पहुंच गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार सिपाही ने अन्नपूर्णा गर्ग के साथ भी बदसलूकी की थी.

इसे भी पढ़े -  ये लेडी अफसर हैं इनकम टैक्स रेड स्पेशलिस्ट, पहले अटेम्प्ट में बनीं IRS, ऐसे क्रैक की UPSC

Related posts:

इसे भी पढ़े -  ये लेडी अफसर हैं इनकम टैक्स रेड स्पेशलिस्ट, पहले अटेम्प्ट में बनीं IRS, ऐसे क्रैक की UPSC
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!