Big Road Accident: संगरूर में बड़ा सड़क हादसा, कार व तेल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बच्चे समेत 6 की मौत

संगरूर. सुनाम मैहलां रोड पर बुधवार मध्यरात्रि उपरांत तेल टैंकर की हुई टक्कर में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। सुनाम से सभी व्यक्ति एक मारुति कार में मालेरकोटला माथा टेंकने के लिए गए थे तथा वापस आते हुए सुनाम के समीप हादसा का शिकार हो गए।



मृतकों में एक 5 वर्षीय बच्चा भी मौजूद था। तीन मृत्यु को सिविल अस्पताल सुनाम तथा तीन के शव सिविल अस्पताल संगरूर भेजे गए हैं।

मालेरकोटला पीर की दरगाह पर गए थे माथा टेंकने
मृतकों में विजय कुमार 50 वर्षीय दिवेश कुमार 33 वर्षीय दीपक जिंदल 32 वर्षीय, कृष्ण कुमार व नीरज सिंगला व एक बच्चा शामिल है। सभी व्यक्ति रात के समय सुनाम से एक मारुति कार में सवार होकर मालेरकोटला पीर की दरगाह पर माथा टेंकने के लिए गए थे।

कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर मौत
देर रात को ही वापस आते हुए मैहलां के समीप दो टैंकरों के बीच में मारुति कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से
शवों को निकालने के लिए मारुति कार को कई टुकड़ों में कटर से काटना पड़ा। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से संबंधित थे।

error: Content is protected !!