Sakti FIR : व्यापारी से मारपीट, 2 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला

सक्ती. बाराद्वार में व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 2 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



व्यापारी रितेश अग्रवाल ने बाराद्वार थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह काली मंदिर के पास पटाखा का दुकान लगाया है, तभी अजय ठाकुर अपने साथी राम ठाकुर और अन्य के साथ पहुंचा. इसके बाद व्यापारी से पटाखा दुकान हटाने की बात कहते हुए उससे गाली-गलौज कर मारपीट की. मारपीट में व्यापारी को चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में लिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara : अमोरा गांव की नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों की बढ़ी मुसीबत, पानी नहीं मिलने से धान की फसल हो सकता है नुकसान

error: Content is protected !!