कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले नक्सलियों ने गुरुवार को तीन ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सभी की जन अदालत में गला रेतकर मार डाला है। एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नक्सलियों ने चुनाव अधिकारियों को सात नवंबर को मतदान कराने के लिए मतदान केंद्रों पर नहीं जाने की भी चेतावनी दी है। यह घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित गांव बेठिया की है।
पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का लगाया आरोप
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने मुचाकी लिंगा (Muchaki Linga) नामक व्यक्ति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बीजापुर जिले के गलगाम और नदपल्ली गांवों के बीच सड़क किनारे फेंक दिया। नक्सलियों ने व्यक्ति पर पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।