Cylinder Blast: सिलेंडर फटने से मकान मलबे में तब्दील-दो की मौत, पांच घायल; जानिए किस वजह से लगी आग

टांगरी पार न्यू शक्तिनगर में मकान में चाय बनाते समय सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 05 गंभीर रूप से झुलस गए।



मरने वालों में उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी फजल और दिलशाद शामिल हैं। इसके अलावा सलमान, शाहनेफर, आफताब, मेरठ निवासी अशरफ और 16 वर्षीय रियान शामिल हैं।

दिलशाद व सलमान को गंभीर हाल में पीजीआइ रेफर किया गया था। इसमें से दिलशाद ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। घायल आफताब ने बताया था कि वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के खतौली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दिलशाद ने 15 दिन पहले ही टांगरी बांध के पास न्यू शक्तिनगर में दो कमरे किराये पर लिए थे। सभी स्क्रैप का काम करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

बीडी जलाना बताई जा रही हादसे की वजह
इस मामले में खतौली मुजफ्फरनगर निवासी शहनवाज ने पुलिस को बताया था कि फजल, दिलशाद व सलमान उसके भाई हैं जबकि रियान उसका साला है। रियान व सलमान उसके पास खाना खाकर फजल के कमरे में चले गए थे। फजल चाय बना रहा था। बताया जा रहा है कि चाय बनाते हुए फजल बीडी पी रहा था। इसी से सिलेंडर फटने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल घायलों को निकाला
हादसे में मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया, लेकिन कुछ दीवारें और लेंटर लटका हुआ था जोकि कभी भी गिर सकता था। इसके बावजूद आसपास के लोग घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और हादसे में मलबे में दबे सभी सदस्यों को बाहर निकला और उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सतिंद्र सिवाच और महेश नगर थाना पुलिस पहले घटनास्थल फिर अस्पताल में पहुंचे और घायलों से बातचीत की।

error: Content is protected !!