Janjgir News : स्कूल जाने के लिए घर में तैयार हो रही थी छात्रा, लेकिन पहुंच गई अस्पताल, ये है पूरा मामला… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के जोगीडीपा गांव में छात्रा को सांप ने डस लिया है. घटना के बाद छात्रा नीतू पटेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छुट्टी के दौरान घर में जूता रखा हुआ था और जूते में सांप था. छात्रा, जब पहनने के लिए जूते को निकाल रही थी, तभी सांप ने उसके दाएं हाथ को डस लिया. छात्रा नीतू पटेल, 7 वीं कक्षा में पढ़ती है.



इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

दरअसल, जोगीडीपा के रविन्द्र पटेल की बेटी नीतू पटेल, स्कूल जाने जूते को निकाल रही थी, तभी जूते के भीतर मौजूद सांप ने उसे डस लिया. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन छात्रा को जिला अस्पताल जांजगीर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है, जहां छात्रा नीतू का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!