नई दिल्ली : बी टाउन सुपरस्टार आलिया भट्ट ने करीना कपूर के साथ फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में शिरकत की है। इस दौरान आलिया ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।हाल ही में आलिया भट्ट के पति और बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर कपूर को एक्ट्रेस की लिपस्टिक पर कमेंट करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया और सोशल मीडिया पर उनको टॉक्सिक पति का तमगा भी दिया गया।
इस मामले को लेकर अब आलिया भट्ट ने कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड नंबर 4 में चुप्पी तोड़ी है।
रणबीर को टॉक्सिक पति कहे जाने पर बोलीं आलिया भट्ट
16 नवंबर को करण जौहर के बहुचर्चित शो कॉफी विद करण 8 का नया एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गया है। इस एपिसोड के दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने आलिया ने रणबीर कपूर के लिपस्टिक कमेंट वाले विवाद पर सवाल पूछा। जिसके बारे में आलिया ने खुलकर कहा-
”इस मामले को ज्यादा बड़ा चढ़ाकर पेश किया गया। ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं था, जिस पर इतना ध्यान देना चाहिए था। इस बारे में कई लेख लिखे गए उन्हें (रणबीर कपूर) टॉक्सिक और कंट्रोलिंग हसबैंड बोला गया। मेरी टीम ने इस बारे में मुझे बताया कि ज्यादा हो रहा है तो मैंने बोला होने दो। मुझे लगा कि ये एक ऐसी रेखा है, जिसे पार किया गया। इस मामले को इतना गंभीर बनाया गया जो असल में था ही नहीं।
सबसे बड़ा मसला ये है कि कुछ बाते ऐसी होती हैं जो संदर्भ से बाहर ही चली जाती हैं। रणबीर कहते हैं कि आलिया दर्शक आपके मालिक हैं, वे आपके बारे में जो भी कुछ बोलना चाहते हैं, कह सकते हैं, जब तक आपकी फिल्में अच्छा कर रही हैं। ऐसे अपने अपार्टमेंट में बैठकर कोई शिकायत न करें।” इस तरह से इस पूरे मामले पर आलिया ने अपनी राय रखी है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल कुछ महीनों पहले वोग इंडिया की तरफ से आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें एक्ट्रेस लिपस्टिक लगाने के तरीके बता रही थीं, इस दौरान आलिया ने बताया कि रणबीर कपूर उनसे लिपस्टिक पोंछने के लिए कहते हैं कि क्योंकि उन्हें अदाकारा के नेचुरल लिप्स पसंद हैं। इसके बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते पर ट्रोर्ल्स ने काफी कमेंट किए और उनके रिश्ते पर काफी सवाल उठाए गए।