नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों को किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसान को 2,000 रुपये की राशि द जाती है। इसका मतलब है कि एक साल में किसानों को 3 किस्त मिलती है।
15 नवंबर 2023 को किसान के अकाउंट में पीएम किसान योजना की15वीं किस्त आ गई है। यह किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में जारी की थी। इस योजना का लाभ 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलती है। इसका मतलब है कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त में सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के अकाउंट में जमा की है।
25 नवंबर नवंबर 2023 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एलान किया है कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के पीएम किसान योजना के लाभार्थी को सालाना 12,000 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने किसानों से एमपीसी पर फसल खरीदने और बोनस देने का भी एलान किया है। ऐसे में अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है तो राजस्थान के पीएम किसान लाभार्थी को फायदा मिलने की संभावना है।
बीजेपी ने मध्य-प्रदेश के किसानों को भी पीएम किसान के तहत 12,000 रुपये की राशि देने का वादा किया है। आपको बता दें कि 6,000 रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी और बाकी 6,000 रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।