जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के खोंड़ फाटक के पास हाइड्रा की चपेट में आकर हेल्पर की मौत हो गई. मृतक हेल्पर का नाम चिराग सिंह है, जो तिलई गांव का रहने वाला था. पुलिस ने घटनाकरित हाइड्रा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, तिलई का 19 वर्षीय युवक चिराग सिंह, हाइड्रा में हेल्पर का काम करता था. आज खोंड़ के फाटक के पास कार्य के दौरान हाइड्रा की चपेट में हेल्पर चिराग सिंह आ गया और उसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.