जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुलिस लाइन में 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी. इसे लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी विजय अग्रवाल और थलसेना के कर्नल नरेंद्र सेमल्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की. यहां जिला प्रशासन और थल सेना के अधिकारियों ने आयोजन की तैयारी की जानकारी साझा किया.
15 दिसम्बर से शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में हर दिन 8 सौ से 12 सौ युवा आएंगे. यहां सीईई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 6 हजार 875 युवा, शारीरिक दक्षता और अन्य भर्ती प्रक्रिया के लिए शामिल होंगे.
रैली को लेकर जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और जांजगीर, अग्निवीर भर्ती रैली के लिए युवाओं के लिए आवास, भोजन, वाहन की व्यवस्था की गई है.
अफसरों ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष होगी. कोई भी युवा, किसी के झांसे में ना आए. योग्यता के दम पर ही युवाओं का चयन होगा.