जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने पेंड्री गांव में दुकान संचालक चमरू कश्यप से मारपीट के मामले में 2 आरोपी भतीजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. जमीन बंटवारे को लेकर चमरू कश्यप के 2 भतीजे रामेश्वर कश्यप और महेंद्र कश्यप ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
चमरू कश्यप ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके भाई और उसके बीच 1 वर्ष से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी दौरान वह दुकान के पास बैठा था, तभी उसके भतीजे रामेश्वर कश्यप, महेंद्र कश्यप आए और गाली-गलौज, मारपीट की. साथ ही, जान से मारने की धमकी दी. घटना में दुकान संचालक चमरू कश्यप को चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.