जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना के सेमरिया गांव में पति-पत्नी में गुड़ाखू लाने को लेकर विवाद हुआ और पहले पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली, फिर पति ने भी जहर सेवन कर अपनी जान दे दी. घटना से 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव के शत्रुहन गोंड़ और उसकी पत्नी सहोदरा बाई में गुड़ाखू लाने के विवाद के बाद ऐसी स्थिति बन गई कि पहले पत्नी ने जहर पीकर जान दे दी. पति जब बकरी लेकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव, खाट पर पड़ा हुआ था.
घटना के बाद पति शत्रुहन, सदमे में आ गया, फिर जहर सेवन कर लिया. शत्रुहन को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.