JanjgirChampa Big News : गुड़ाखू लाने के विवाद में पत्नी और पति ने खाया जहर, दोनों की हुई मौत, पहले पत्नी ने जहर खाया, फिर पति ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली, घटना से 4 बच्चे हुए अनाथ, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना के सेमरिया गांव में पति-पत्नी में गुड़ाखू लाने को लेकर विवाद हुआ और पहले पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली, फिर पति ने भी जहर सेवन कर अपनी जान दे दी. घटना से 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव के शत्रुहन गोंड़ और उसकी पत्नी सहोदरा बाई में गुड़ाखू लाने के विवाद के बाद ऐसी स्थिति बन गई कि पहले पत्नी ने जहर पीकर जान दे दी. पति जब बकरी लेकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव, खाट पर पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

घटना के बाद पति शत्रुहन, सदमे में आ गया, फिर जहर सेवन कर लिया. शत्रुहन को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!