JanjgirChampa Big News : तालाब में डूबा युवक, गोताखोरों ने कई घण्टे तक रेस्क्यू किया, युवक का पता नहीं चला

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के भूमि तालाब में युवक डूब गया. उसकी खोजबीन घण्टों की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है. आज सुबह से फिर गोताखोर की टीम खोजबीन करेगी.



युवक आनन्द तम्बोली के घुन्नी तालाब में डूबने की सूचना के बाद बलौदा पुलिस पहुंची और तालाब में डूबे युवक की स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन की, लेकिन जब युवक का पता नहीं चला तो जांजगीर से गोताखोर की टीम बुलाई गई और कई घण्टे तक टीम ने खोजबेन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. रात होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा और आज सुबह से युवक की खोजबीन की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : किसान स्कूल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय भाजी महोत्सव, महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों की झलक

error: Content is protected !!