जांजगीर-बलौदा. नगर पंचायत बलौदा में एक ही परिवार के 5 लोगों की जब अर्थी उठी तो पूरा नगर रो उठा. यहां अंतिम संस्कार में पूरे नगर के लोग उमड़ पड़े और व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी. बलौदा में शादी की खुशी, जिस तरह गम में बदली, उसने सभी को रुला दिया.दरअसल, बलौदा के BJP नेता ओमप्रकाश सोनी के बेटे शुभम सोनी की शादी शिवरीनारायण में हुई. बारात के पहले बलौदा में पूरे रस्म निभाए गए. परिवार के लोग बेहद खुश थे. शिवरीनारायण बारात पहुंची और शादी हुई. कल रविवार 10 दिसबंर को दुल्हन को लेकर कार से लौट रहे थे तो मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई और हादसे में BJP नेता ओमप्रकाश सोनी, उनके बेटे शुभम सोनी, बहु नेहा, उनकी दीदी रेवती, उनके बहनोई सरजू यानी 5 लोगों की मौत हो गई.इस हादसे ने सोनी परिवार के साथ ही बलौदा समेत जिले को हिला दिया. हादसे के बाद परिजन, सदमे में हैं, वहीं जब बलौदा नगर में 5 अर्थी उठी तो लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए और अंतिम संस्कार में नगर उमड़ पड़ा. सभी लोग, इस बड़े हादसे से स्तब्ध नजर आए, क्योंकि शादी का खुशनुमा पल, एक झटके में गम में बदल गया.