हरीश साहू, जांजगीर-बलौदा. बलौदा के वार्ड 5 के घुन्नी तालाब में युवक डूब गया है और 18 घण्टे बाद भी उसका पता नहीं चला है. युवक की खोजबीन के लिए जांजगीर से गोताखोरों की टीम पहुंची है और आज फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है. कल शाम को भी खोजबीन की गई थी. रात होने की वजह से रेस्क्यू को रोकना पड़ा था. मौके पर लोगों की भीड़ और पुलिस की टीम मौजूद है.दरअसल, बलौदा के वार्ड 5 के आनन्द तम्बोली, कल रविवार को घुन्नी तालाब में डूब गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन की. जब कुछ पता नहीं चला तो जांजगीर के गोटोखोरों को बुलाया गयाऔर टीम ने तालाब में डूबे युवक का रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला, फिर रात होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा. आज फिर से युवक की खोजबीन शुरू की गई है और मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.