Accident Death : बस ने मारी बाइक सवार दो व्यक्ति को ठोकर, मौके पर हुई बाइक चालक की मौत, बस चालक के खिलाफ थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बस ने बाइक सवार दो व्यक्ति को ठोकर मार दी. इससे बाइक चालक प्रकाश सिंह की मौके पर मौत हो गई. मामले में पुलिस ने बस क्रमांक CG 04 EA 0547 के खिलाफ FIR दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, सेमरा गांव के रामेश्वर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने बड़े पिता के बेटे प्रकाश सिंह के साथ काम से मुड़पार जा रहे थे, तभी सेमरा गांव के कारीमाटी तालाब के पास बस क्रमांक CG 04 EA 0547 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी. इससे उसके भाई प्रकाश सिंह की मौके पर मौत हो गई.

मामले में नवागढ़ पुलिस ने बस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!