छत्तीसगढ़: BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी, सह प्रभारी व संयोजकों की नियुक्ति की, किसे कहां मिली जिम्मेदारी. पढ़िए…

रायपुर: भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। जहां कांग्रेस ने अपने वाररूम को लोकसभा चुनाव के लिए एक्टिव कर दिया है, तो वहीं बीजेपी ने चुनाव के मद्देनजर लोकसभावार प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी है।



 

 

सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी लखनलाल साहू को बनाया गया है। वहीं सह प्रभारी चंपादेवी पावले, संयोजक कमलभान सिंह और सह संयोजक अखिलेश सोनी को बनाया गया है। वहीं कोरबा लोकसभा का प्रभारी धरमलाल कौशिक, रायगढ़ लोकसभा के प्रभारी प्रबोध मिंज, जांजगीर चांपा के लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा के प्रभारी सियाराम साहू, राजनांदगांव लोकसभा के प्रभारी नारायण चंदेल, रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा, महासमुंद का प्रभारी मोतीलाल साहू, बस्तर लोकसभा के प्रभारी महेश जैन और कांकेर लोकसभा के प्रभारी अभिषेक सिंह को बनाया गया है।

error: Content is protected !!