छत्तीसगढ़ : भीषड़ सड़क हादसा, हादसे में 7 लोगों की मौत, तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक और ई-रिक्शा को मारी ठोकर, कई लोग घायल… पढ़िए…

जगदलपुर: गणतंत्र दिवस के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसा छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक और ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है.



 

 

पुलिस के मुताबिक ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगोें की मौत हो चुकी है, 8 लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में ये भीषण हादसा हुआ। जगदलपुर की स्कार्पियो ने ओड़िशा के ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि छह लोग ऑटो में सवार थे। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो  ड्राइवर फरार हो गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

 

 

 

 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गयी। कुछ लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में CM विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, अजा वर्ग को साधने की बड़ी कोशिश, ...ये लिए गए बड़े फैसले...

error: Content is protected !!