Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 आरोपी फरार, 1 आरोपी रायपुर का रहने वाला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नामपर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में 1 आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. मामले में 3 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. फरार आरोपियों में 1 आरोपी रायपुर का रहने वाला है.



आरोपियों ने स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं छात्रावास अधीक्षक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बुधराम भारद्वाज, सक्ती जिले के बरेकेलखुर्द गांव का रहने वाला है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

पुलिस के मुताबिक आरोपी बुधराम भारद्वाज, मुकेश आदित्य, जुज्जा वार्रपु श्रीनिवासन, शिव साहू ने 6 लोगों को नौकरी का झांसा दिया, फिर 5-5 लाख की ठगी की. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों की खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया और जांच की. जांच के बाद आरोपी बुधराम भारद्वाज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में 3 आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!