कुरदी गांव के रामनामी मेला के समापन समारोह में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल

सक्ती. कुरदी गांव के रामनामी मेला के समापन समारोह में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू शामिल हुए. इस दौरान रामनामी आस्था के प्रतीक जयस्तम्भ की पूजा-अर्चना कर समस्त लोगों के लिए सुख-समृद्धि की मनोकामना मांगी. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को मेला में अपनों में बीच पाकर गांव के लोग काफी खुश हुए और उनके साथ झूला भी झूले.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि रामनामी पंथ के लोग सादा जीवन, उच्च विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. वे पूरे शरीर मे ‘राम-राम’ लिखकर पूरे समाज को बरसों से संदेश देते आ रहे हैं.

error: Content is protected !!