कुरदी गांव के रामनामी मेला के समापन समारोह में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू हुए शामिल

सक्ती. कुरदी गांव के रामनामी मेला के समापन समारोह में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू शामिल हुए. इस दौरान रामनामी आस्था के प्रतीक जयस्तम्भ की पूजा-अर्चना कर समस्त लोगों के लिए सुख-समृद्धि की मनोकामना मांगी. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को मेला में अपनों में बीच पाकर गांव के लोग काफी खुश हुए और उनके साथ झूला भी झूले.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : सिर को कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, घर के कमरे में सोया था बुजुर्ग, मौके पर पहुंचे TI और पुलिसकर्मी, बलौदा थाना क्षेत्र का मामला

विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि रामनामी पंथ के लोग सादा जीवन, उच्च विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. वे पूरे शरीर मे ‘राम-राम’ लिखकर पूरे समाज को बरसों से संदेश देते आ रहे हैं.

error: Content is protected !!